<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 27, 2025

भारतीय संस्कृति बचाने के लिए एकजुट हो हिन्दू समाज - अवधेश


बस्ती। हिन्दू समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग तथा स्वाभिमान हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्रैया ब्लॉक के लघु माध्यमिक विद्यालय बरगदवा माफी के परिसर में शनिवार को किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अवधेश ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचाने के लिए हिंदू समाज की एकजुटता जरूरी है। राष्ट्र को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए हम सभी को जाति-पाति का भेद मिटाकर हिंदू संस्कृति पर चलना होगा। कहा कि हिन्दू समाज के संगठित होने से राष्ट्र मजबूत बनेगा और सांस्कृतिक मूल्यों व परंपराओं की रक्षा होगी। हिन्दू समाज की एकता से ही सामाजिक समरसता, विकास और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि समूचे समाज को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपनी मातृभाषा, स्वभूषा और परंपराओं पर स्वाभिमान रखने का आग्रह किया। कहा कि हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है। मैं और मेरे परिवार की सोच से ऊपर उठकर समाज के लिए ऐसा कार्य अवश्य करे जो समाज के कल्याण के लिए हो। कहा कि हम सनातन के उपासक हैं हम यहां के मूल हैं हमने इस देश को भारत माता माना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मथुरा प्रसाद ने कहा कि वर्मा ने कहा कि वर्तमान में हिंदू समाज को सशक्त एवं सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। हिंदू समाज धीरे-धीरे अल्पसंख्यक होता जा रहा है। इसलिए हिंदू समाज को एक होना होगा।

     इस अवसर पर राघवेन्द्र, संतोष, प्रमोद, बाबा रामपाल, लालदास, गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, विधायक अजय सिंह, केके सिंह, श्रीश पाण्डेय, अर्जुन सिंह, दिनेश पटेल, गिरजेश सिंह, प्रेम शंकर ओझा, विवेक कान्त पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, पीयूष यादव, अखिलेश सिंह, मनोज मिश्र, रवीश मिश्र, शत्रुघ्न सिंह, राकेश सिंह, विनय कुमार पाठक, हरिशंकर वर्मा, हिमांशु पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह, हरिहर पाण्डेय, जीतू मिश्र, विनय वर्मा, सर्वेश ओझा, अरुण पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राज पाण्डेय, विनय सिंह, शिवा वर्मा, उग्रसेन वर्मा, दीपक सोनी, शंकर लाल गुप्ता, गिरजा शंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages