<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 12, 2025

ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में नवनिर्मित फार्मेसी विंग व फसाड का उद्घाटन


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु लगातार सार्थक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में नवनिर्मित फार्मेसी विंग एवं बहिरंग प्रखण्ड के फसाड का उद्घाटन महाप्रबंधक उदय बोरवणकर की उपस्थिति में वरिष्ठ सफाई कर्मी परशुराम प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रधान वित्त सलाहकार अमरजीत गौतम, चिकित्सा निदेशक डा. मो. ए. ए. खान, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डा. नन्द किशोर, डा. फहीम अहमद, डा. अनिता शर्मा, डा. तनु वर्मा सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, डॉक्टर, चिकित्सकीय सुपरवाइजर एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक बोरवणकर ने इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने नव विकसित फार्मेसी वार्ड में उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को हर समय उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए।

नव निर्मित फार्मेसी वार्ड पूर्णतः वातानुकूलित है तथा 10 काउंटरों से सुसज्जित है, जो दवा वितरण प्रक्रिया को अधिक सुचारू एवं सुविधाजनक बनाएंगे। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ ही पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग प्रसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। चिकित्सा निदेशक डा. खान ने महाप्रबंधक को नये वार्ड की विशेषताओं से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने चिकित्सालय में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages