वाराणसी। उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान–प्रदान की परंपरा को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से काशी तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत नमो घाट पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विभिन्न जिलों से आए छात्र–छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार और प्रमाण–पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत के साथ ही बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन और नशा मुक्त भारत जैसी केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए। इसमें साक्षी गुप्ता व सिमरन कुमारी प्रथम, प्रीति व श्याम मिश्रा द्वितीय तथा अंकिता सिन्हा व कृति कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से जीएसटी, स्वतंत्रता सेनानियों, काशी व तमिलनाडु के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के जीवन दर्शन व उपलब्धियों से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिनका छात्रों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।
चित्र प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी जय सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

No comments:
Post a Comment