बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मुडाडीहा गांव में जमीनी विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है। गांव के मनोज कुमार पुत्र राम जियावन चौधरी और शीला देवी पत्नी राम लक्ष्मन ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले के निस्तारण और न्याय की मांग की है।
पत्र में मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने ग्राम कुसुमा के गाटा संख्या 86/1 की 0.55 हेक्टेयर भूमि में से 0.126 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया है और उसी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू किया है। निर्माण कार्य के दौरान सियाराम पुत्र राम सजीवन, रुद्ध नाथ, नीतेश चौधरी तथा निशा और ऊषा आए दिन गालियाँ देते हैं और मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं।
मनोज ने आरोप लगाया कि सियाराम कहता है कि यदि निर्माण कार्य जारी रखा तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करा दिया जाएगा। उन्होंने यह सूचना थाने में दी और संबंधित कागजात भी प्रस्तुत किए। थानाध्यक्ष ने विपक्षी पक्ष को बुलाया, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे। इसके बावजूद वे शाम-सुबह जमीन पर आकर लड़कियों को आगे करके झगड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।
मनोज और शीला का कहना है कि विपक्षी के पास कोई जमीन संबंधी कागजात नहीं हैं और उनका एक ही उद्देश्य है जमीन पर विवाद उत्पन्न करना। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उनके निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।

No comments:
Post a Comment