<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 14, 2025

कटरा बाईपास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

बस्ती। रविवार को पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम गोपाल सिंह एवं डॉ. रामनरेश सिंह मंजुल ने पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में कटरा बाईपास के निकट अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।


उद्घाटन के बाद महासंघ की बैठक का संचालन जिला मंत्री घनश्याम सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की। बैठक में क्षत्रिय समाज की समस्याओं, चुनौतियों और कुरीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि महासंघ न केवल क्षत्रिय समाज, बल्कि समाज के गरीब और विपन्न वर्ग के उत्थान व सहयोग के कार्य को भी आगे बढ़ाएगा।

बैठक में कार्यालय और छात्रावास निर्माण पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल और एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयास से ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।

महासंघ के नगर अध्यक्ष उदय प्रताप पाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वदमन सिंह, अमरदेव सिंह, मनोज सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, विन्देश्वरी सिंह एडवोकेट, रामशंकर सिंह, रामकुमार पाल, एस.बी. सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुनील सिंह, अजय कुमार पाल, राम प्रकाश सिंह, आदर्श सिंह, राहुल सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह लाल, विजय पाल, जयनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, समर बहादुर पाल, सुनील सिंह, रणजीत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, विनय कुमार सिंह, सन्तोष सिंह, प्रशान्त सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भैरव सिंह, राम सिंह, राजेन्द्र प्रताप राठौर, राजेन्द्र पाल, शिवेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, महन्थ गिरजेश दास, सुशील प्रताप सिंह सहित क्षत्रिय समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages