बस्ती। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने रविवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज परिसर में चार परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रूपये का चेक सौंपा। जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि यह राशि शिक्षकों द्वारा प्रति कन्या एक रूपये के नाम मात्र योगदान से जुटाई गई।
टीम के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार और मंडल सह संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षक परिवारों के सुख-दुःख में सहयोग देना है। संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद आर्य और सह-संस्थापक सुधेश कुमार पाण्डेय व संजीव रजक की प्रेरणा से अब तक कई परिवारों को 55 लाख रुपये तक की सहायता मिल चुकी है।
इस अवसर पर अशोक कुमार यादव, पटेश्वरी प्रसाद सिंह, राजीव कुमार और मनोज कुमार उपाध्याय को बेटी की शादी के लिए चेक सगुन दिया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। आई.टी.सेल प्रभारी रजनीश मिश्र, कन्यादान प्रभारी अवधेश कुमार, जिला सह संयोजक लक्ष्मन लाल, अमर चन्द वर्मा, राहुल राव, मुरलीधर और शैलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment