बस्ती। रविवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी.पी. मिश्रा ने मिश्रा मार्केट, हनुमान नगर बसिया, उमा पब्लिक स्कूल चौराहे पर पैथकाइंड लैब्स का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रामाणिक जांच आवश्यक है। इससे वास्तविक रोग का समय पर पता चलने और सही उपचार में मदद मिलती है, जिससे रोगी शीघ्र स्वस्थ होते हैं। डॉ. मिश्रा ने आशा व्यक्त की कि पैथकाइंड लैब्स इस क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।
उमाकान्त मिश्र सेवा संस्थान के संरक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए लैब में सुगर और बी.पी. की जांच निःशुल्क कराई जाएगी, जिससे मरीजों पर आर्थिक भार कम होगा। इस अवसर पर अनूप कुमार मिश्र, जगदीश शुक्ल, राम अधार पाल, भावेष पाण्डेय, बब्लू तिवारी, रविकान्त, पिन्टू दूबे, रवि उपाध्याय, आशीष चौधरी, अंकित चतुर्वेदी, अजीत मिश्र, आलोक पाण्डेय, सुरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment