<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 28, 2025

दक्षिण मध्य रेलवे बनी चैम्पियन, पूर्वोत्तर रेलवे उपजेता

73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 संपन्न

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्वावधान में 24 से 28 दिसम्बर, 2025 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 का समापन 28 दिसम्बर को फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को 48-26 से पराजित कर चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे उपजेता रही।

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मध्य रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आई.सी.एफ.) को 39-29 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से नितेश कुमार, नितिन सिंह, नरेन्द्र, रोहित एवं सुमित ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कप्तान सुनील कुमार, प्रवेश, रोहित गुलिया, सुरेन्द्र गिल, आशीष नागर, हिमांशु एवं कर्मवीर ने दमदार खेल दिखाया।

मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक/नरसा उदय बोरवणकर ने विजेता, उपजेता तथा तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं पूर्वांचल के कबड्डी प्रेमी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व 28 दिसम्बर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पूर्वोत्तर रेलवे ने मध्य रेलवे को कड़े मुकाबले में 37-24 से तथा दक्षिण मध्य रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आई.सी.एफ.) को 51-28 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि, प्रमुख विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ रेल अधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली से आए खिलाड़ियों, कोच, रेफरी एवं ऑफिशियल्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस चैम्पियनशिप में कुल 17 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ियों, कोच, रेफरी एवं ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ने पूर्वांचलवासियों का भरपूर मनोरंजन किया और स्थानीय उदीयमान कबड्डी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सीखने का अवसर मिला।

कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कबड्डी टीम के पूर्व कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. सुशील यादव की आत्मा की शांति के लिए महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages