गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद एवं डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयोजक मंजीत कुमार श्रीवास्तव बाबू ने शासन–प्रशासन से जानलेवा ठंड को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने से पहले शासन–प्रशासन को जिम्मेदारी दिखाते हुए तत्काल निर्णय लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विशेषकर गोरखपुर जनपद में ठंड का भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है। जानलेवा शीतलहर, हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाएं तथा लगातार तीन दिनों से ओस की बारिश नुमा मौसम बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मंजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस भीषण ठंड में छोटे बच्चों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बना हुआ है। ऐसे में शासन–प्रशासन को जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूल एवं कॉलेज बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए।

No comments:
Post a Comment