वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जनरेटर की बैट्री चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की गई बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी के कुशल नेतृत्व में की गई।
चौकी प्रभारी अस्पताल पवन कुमार मौर्य द्वारा मु0अ0सं0 502/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद जावेद अंसारी पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी ग्राम सैदपुर जनपद मुजफ्फरपुर, हाल पता ग्राम गोडिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती तथा विकास पुत्र जय नारायण साहनी, स्थायी पता ग्राम बिलारी थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर (बिहार), हाल पता कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई जनरेटर बैट्री बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:
Post a Comment