अयोध्या। पूरा बाजार क्षेत्र के बाकरगंज स्थित अथर्व ग्रीन भारत पेट्रोलियम टंकी पर आज ग्राहकों के लिए विशेष उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर रोहित रेवार और टंकी के प्रोपराइटर जयशंकर पांडेय द्वारा कुल पाँच ग्राहकों को उपहार प्रदान किए गए।
उपहार पाने वालों में -
अमरेंद्र पांडे - वॉशिंग मशीन
उमेश मौर्य - एलईडी टीवी
आनंद दुबे - गीजर
अवधेश यादव - हीटर
राजेश गुप्ता - आयरन प्रेस
इन सभी ग्राहकों का चयन बीते दिनों टंकी पर तेल भराने और कूपन प्राप्त करने के आधार पर किया गया था।
सेल्स ऑफिसर रोहित रेवार ने कहा कि भारत पेट्रोलियम हमेशा क्वालिटी और क्वांटिटी का ध्यान रखता है, जिसके कारण ग्राहकों का भरोसा कंपनी पर बरकरार है। वहीं, प्रोपराइटर जयशंकर पांडे ने उपहार पाकर खुश हुए सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रमेश दुबे, समाजसेवी विपिन सिंह, संजय तिवारी, सुभाष शुक्ला, जितेंद्र बहादुर सिंह, बाबा सरदार पांडे, शिबू पांडे, केदार पांडे, सुरेश, प्रवीण पांडे और सुरेश मांझी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment