बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी नीरज यादव पुत्र गंगा प्रसाद ने दबंगों द्वारा उनके पिता की पिटाई किए जाने के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसपी को दिए पत्र में नीरज यादव ने बताया कि वह शिवपूजन यादव के दत्तक पुत्र हैं। 6 दिसम्बर, शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे उनके पिता किसी काम से कलवारी गए थे और मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। गोलवा पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पहले गांव के ही दिनेश यादव, उमेश यादव (पुत्रगण स्वर्गीय दलसिंगार यादव) तथा राम शंकर यादव (पुत्र छोटे लाल यादव) ने पुरानी रंजिश के चलते उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि ये लोग राड, कुल्हाड़ी और डंडे से लैस थे तथा जान से मारने की नीयत से उनके पिता पर हमला कर दिया।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने नीरज को सूचना दी, जिसके बाद वह घायल पिता को सीएचसी कलवारी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया, जहां उपचार के बावजूद उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
नीरज ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता गांव के ही बजरंग प्रसाद और अम्बिका प्रसाद यादव (पुत्रगण स्वर्गीय राजेश) हैं। पीड़ित ने बताया कि घटना वाले दिन ही उन्होंने कलवारी थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया था, पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार उन्हें तथा उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित ने एसपी से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा न्याय दिलाने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment