बस्ती। थाना रूधौली पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त प्रवीण कुमार पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम मधुबना, थाना डिंग सदर, जनपद डिंग, राजस्थान (उम्र 24 वर्ष) को सोमवार सुबह करीब 10:40 बजे ग्राम गंधरिया, थाना रूधौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि 16 जून 2025 को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में मु0अ0सं0 354/2025, धारा 64(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment