<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 15, 2025

पुण्यतिथि पर याद किये गये सरदार वल्लभभाई पटेल


बस्ती। सोमवार को पटेल एसएम.एच. हासिपटल एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज गोटवा के सभागार में  भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया। हास्पिटल के प्रबंधक और कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि  सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।
कुर्मी महासभा के प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल, बद्री प्रसाद चौधरी, ई. के.सी. पटेल, अरविन्द चौधरी आदि ने सरदार पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि  रियासतों का विलय कराकर उन्होने भारत को एक नई दिशा दिया।
कार्यक्रम में घनश्याम चौधरी, अशोक वर्मा, विद्यासागर चौधरी, डा. श्याम नरायन, अशोक चौधरी, डा. चन्दा सिंह,डा. मनोज मिश्र, डा. इरफाना बानो, लालजी यादव, रीतेश चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, डा. कुशवाहा के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages