बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामेश्वरपुरी निवासी रत्नाकर श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार 15 दिसम्बर को उनके तथा उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया।
पीड़ित के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर दिव्याशू खरे पुत्र आशीष खरे ने सुबह लगभग 9:10 से 9:15 बजे के बीच एसपी कैम्प कार्यालय गेट के पास अमहट घाट के निकट अपनी चार पहिया फॉर्च्यूनर कार (संख्या यूपी 05 बीएच 2525) से पति-पत्नी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। उस समय रत्नाकर श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ अमहट घाट स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। किसी तरह उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी जान बचाई तथा तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी।
रत्नाकर श्रीवास्तव ने आशंका जताई है कि आरोपी कभी भी उनके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं द सीएमएस के संचालक अनूप खरे ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि रत्नाकर श्रीवास्तव से लेन-देन का मामला है और धन वापसी से बचने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment