बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनपद बस्ती के बढ़नी स्थित महर्षि वशिष्ठ आश्रम में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों के लिए पर्यटन मंत्री का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
श्री राना ने मंत्री से वशिष्ठ आश्रम परिसर में पर्यटन आधारित अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए बाउंड्रीवाल, शोध संस्थान, अतिथि गृह एवं अन्य मूलभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इससे आश्रम की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर श्री राना ने 18 से 26 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित वशिष्ठ रामायण कथा में पर्यटन मंत्री को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
लखनऊ से बस्ती लौटने के बाद श्री राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह ने वशिष्ठ रामायण कथा में सहभागिता का आश्वासन देते हुए आश्रम के समग्र विकास हेतु सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया है।
इस अवसर पर आशुतोष मिश्र, राजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्र, आदेश मिश्र, विजय मिश्र, गुरुदत्त मिश्र, शिव बख्श मिश्र, शिव प्रकाश मिश्र, सालिगराम त्रिपाठी, राकेश मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, विकास मिश्र, देवेश धर द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment