बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस टीम ने फुटहिया, मनौरी सहित विभिन्न स्थानों पर ओवर हाइट गन्ना लदे वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी के नेतृत्व में टीएसआई सूर्य नारायण शुक्ला, टीएसआई सुरेश राजभर, टीएसआई नन्हेलाल, हे0का0 कृष्णानंद पाण्डेय, का0 चंद्रजीत यादव सहित यातायात टीम मौजूद रही। टीम ने ओवर हाइट वाहनों की जांच कर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी तथा सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से अपनाने पर जोर दिया।

No comments:
Post a Comment