संतकबीरनगर। पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन से क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने अमित कुमार को रैंक प्रतीक (स्टार) लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अमित कुमार ने प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा कर्तव्यनिष्ठा का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
पुलिस अधीक्षक ने विश्वास व्यक्त किया कि वह अपनी नई एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment