बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह द्वारा शहर क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत व्यापक अभियान चलाया गया।
डॉ. शालिनी सिंह ने शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर चेकिंग की तथा महिलाओं और बालिकाओं से सीधे संवाद करते हुए उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, 102, 108, 1076, 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, तथा थाने का सीयूजी नंबर 9454403115 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता लेने की अपील की।
इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया गया और जागरूक किया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 नंबर पर तत्काल संपर्क करें।
एंटी रोमियो अभियान के तहत की गई चेकिंग में कुल 40 लोगों की जांच की गई तथा 02 लोगों से माफीनामा भरवाकर सख्त हिदायत के साथ छोड़ा गया।
अभियान के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, अधिकार एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध बेझिझक आवाज उठाने की अपील की गई।

No comments:
Post a Comment