<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 29, 2025

प्राथमिक शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित

बस्ती। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद बस्ती की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह परशुरामपुर बीआरसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उदय शंकर शुक्ल को ग्यारहवीं बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी गई और सम्मानित किया गया।

साथ ही जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ल एवं दिवाकर सिंह ने भी माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष का सम्मान किया।
समारोह के दौरान परशुरामपुर ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने देवेन्द्र वर्मा (अध्यक्ष, परशुरामपुर) द्वारा शिक्षक विरोधी, संगठन विरोधी गतिविधियों और शिक्षकों से प्राप्त सदस्यता राशि के गबन का विरोध करते हुए पत्राचार प्रस्तुत किया। इस पर जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने देवेन्द्र वर्मा को अनुशासनहीन एवं अमर्यादित व्यवहार के कारण तत्काल प्रभाव से संगठन के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया।
अग्रिम निर्वाचन तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अगुवाई में ब्लॉक इकाई संगठन के दायित्वों का निर्वहन करेगी।
समारोह में सतीश शंकर शुक्ल, नरेन्द्र दूबे, रवींद्र नाथ, भरत राम, सुनील पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, सुखराज गुप्ता, नवनीत मालवीय, उर्मिला देवी, शारदा देवी, राम ललित, भगवान दास, धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार, पंच बहादुर यादव, अर्चना देवी और शोभावती देवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages