बस्ती। सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि हिन्दुत्व के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को भयभीत करने, मारने-पीटने और व्यवसाय में रुकावट डालने की घटनाओं की जांच कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन देने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने बताया कि विगत कई दिनों से थाना पुरानी बस्ती और कोतवाली थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों और दुकानदारों को सरेआम मुस्लिम समाज के लोगों को गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में भी यह व्यवहार जारी है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष हृदय गौतम और उपाध्यक्ष राम सुमेर यादव ने कहा कि कुछ लोग हिन्दुत्व और सनातन के नाम पर वातावरण को विषाक्त कर रहे हैं। इस घटनाक्रम से व्यापारियों और कारोबारियों का रोजगार बाधित हो रहा है और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन देने वालों में डा. रिफाकत अली, भालचन्द यादव एडवोकेट, एजाज खान, दीपक कुमार, चंद्रिका प्रसाद, डा. आर.के. आनन्द, तारिक आदिल, कमर अहमद, नदीम खान, जिशान, चंद्र प्रकाश गौतम, दिवाकर, सलमान शाह, शिवा, ईमरान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment