बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर परशुरामपुर ब्लॉक में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में हर्रैया विधायक अजय सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम के आयोजक परशुरामपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पांडेय ने बताया कि ग्राम बैठौलिया में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और अटल पार्क का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा ग्राम नाथपुर पांडेय में पक्की सड़क से खलिहान तक और संजय पांडेय के घर से पुलिया तक इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण हुआ। इसी तरह बिछनैया पांडेय में पक्की सड़क से डॉक्टर के घर तक और गौरा पांडेय में शुभम शुक्ला के घर से शैलेन्द्र पांडेय के खेत तक इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया गया।
अतिथियों ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने लोगों को न्याय और सामाजिक समरसता का भरोसा दिलाया। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वालों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाईं। अटल जी ने अपने जीवन में बड़ी-बड़ी बाधाओं को पार कर “सबका साथ, सबका विकास” के नारे को साकार किया और नए भारत की नींव रखने वाले महानायक बने।
इस अवसर पर केके सिंह, बिंदेश्वरी चौबे, सुनील त्रिपाठी, देव दीपक पांडेय, विक्की मिश्रा, संतोष पांडेय, अरविंद सिंह, अमित चतुर्वेदी, घनश्याम शुक्ल, अनिल सिंह, अंकुर मिश्र, अर्जुन पासवान, पंकज मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment