बस्ती। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पिरैला नरहरिया गांव में एक महिला और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर बीजेपी टीम 11 के नेतृत्व में सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ थाने पहुँचे और पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी नेता सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने बताया कि आरोपी सब्बीर अहमद ने महिला और उसकी पुत्री के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया।
इस अवसर पर टीम के अन्य सदस्य विनोद चौधरी, दिलीप पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, तारक जायसवाल, इंजीनियर प्रदीप निषाद, निलेश सिंह और पप्पू सोनी भी मौजूद थे और उन्होंने पीड़िताओं को न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया।

No comments:
Post a Comment