बस्ती। चित्रांश क्लब का 29वां स्थापना दिवस जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में उल्लास और संकल्प के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से संस्थापक अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त एवं प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ ने वर्ष 2026 के लिए क्लब के नए अध्यक्षों की घोषणा की।
पुरुष वर्ग में शेष नारायण को जिलाध्यक्ष तथा महिला विंग की अध्यक्ष संजू श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्यकारिणी गठित करने तथा क्लब की परंपरा के अनुरूप सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को गति देने का निर्देश दिया।
प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ एवं संरक्षक संतोष सिंह ने कहा कि कुओं को प्रदूषण से मुक्त करने का चित्रांश क्लब का संकल्प सराहनीय है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, युवाओं को नशे की लत से बचाने जैसे सामाजिक कार्यों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव एवं लक्ष्मी अरोड़ा ने कहा कि क्लब चरणबद्ध तरीके से निरंतर प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया और क्लब की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में अंकुर वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब’, सतीश सिंघल, राजेश ओझा, विजय लक्ष्मी सिंह, उमंग शुक्ला, अतुल चित्रगुप्त, आशीष श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, अमृत पाल ‘सनम’, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक, प्रीति श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment