गोरखपुर। रेल कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, यांत्रिक कारखाना गोरखपुर तथा तीनों मंडल कार्यालयों में संचालित नॉन कैश काउंटरों पर पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अंतर का ऑनलाइन क्यू.आर./यू.पी.आई. भुगतान कर आरक्षण टिकट बनवाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
पूर्व में इन नॉन कैश काउंटरों से केवल सुविधा पास अथवा ड्यूटी पास पर ही आरक्षण की सुविधा उपलब्ध थी, जबकि पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अंतर का भुगतान कर टिकट बनाने की सुविधा नहीं थी। इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 दिसम्बर 2025 से यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे सहित अन्य जोनल रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड से दिशा-निर्देश की मांग की गई थी। रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अंतर का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (क्यू.आर./यू.पी.आई.) से ही स्वीकार किया जाएगा।
नई व्यवस्था के लागू होने से रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये का अंतर भुगतान कर टिकट बनवाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

No comments:
Post a Comment