संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश द्वारा ठंड एवं शीतलहर से गो-वंशों की सुरक्षा व बचाव के दृष्टिगत कान्हा गौशाला मड़या का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार भारती ने बताया कि नगर पालिका द्वारा गो-वंशों को ठंड से बचाने के लिए अलाव, तिरपाल तथा हाईट्रोजन बल्ब की समुचित व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम समाप्त होने तक यह सभी व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखी जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने गौशाला में नियुक्त केयर टेकरों को निर्देशित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए संरक्षित गो-वंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना/पशुआहार एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थल पर साफ-सफाई के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार भारती, गौशाला प्रभारी गोरखनाथ यादव, सर्वेश चौरसिया, महेंद्र प्रसाद सहित गौशाला के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment