<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 18, 2025

हत्या के प्रयास के तीन इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद


बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25-25 हजार के तीन इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त लवकुश पुत्र मेला निषाद, अलगू निषाद पुत्र गबई निषाद एवं करन पुत्र गबई निषाद, निवासीगण ग्राम देवरांव, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती को पुलिस टीम ने समय करीब 7ः30 बजे देवरांव पुल के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त लवकुश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages