संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने दिवंगत पुलिस कर्मियों के मृतक आश्रित अभ्यर्थियों को नागरिक पुलिस आरक्षी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह नियुक्ति पुलिस अधीक्षक (स्थापना) तथा पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार पात्रता एवं नियमावली-1974 के तहत समस्त अभिलेख सत्यापन और पात्रता परीक्षण के बाद पारदर्शी रूप से संपन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग अपने दिवंगत कर्मियों के परिवारों के प्रति सदैव संवेदनशील है और आश्रितों को शीघ्र सेवा अवसर उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। नियुक्ति प्राप्त करने वालों में इन्द्रमणि यादव (पुत्र स्व. मु0आ0ना0पु0 श्याम मोहन सिंह यादव) तथा दीपक राजभर (पुत्र लालजी राजभर, भाई स्व. आरक्षी ना0पु0 सूरज राजभर) शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment