लखनऊ। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम में 1 दिसंबर 2025 को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निधि द्विवेदी (क्षेत्रीय सप्तशक्ति संगम संयोजिका एवं क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका) एवं डॉ. निशा मणि पांडे (प्रोफेसर, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज) की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता श्रीमती श्वेता शुक्ला, श्रीमती कविता श्रीवास्तव तथा श्रीमती अंजू बाजपेयी ने महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायी संदेश देते हुए महिलाओं को समाज और परिवार की शक्ति बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन तथा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में लगभग 413 मातृशक्तियों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विशिष्ट माताओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन "नारी शक्ति ही समाज की असली शक्ति है"—इस संकल्प के साथ हुआ। सभी माताओं, अतिथियों और शिक्षिकाओं ने समाज में महिला शक्ति के सशक्त योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment