बस्ती। लखनऊ में आयोजित नेशनल डायमंड जम्बूरी के ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम में बस्ती मण्डल के स्काउट-गाइड्स ने अपनी उमंग, ऊर्जा और उत्कृष्टता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मण्डल कॉन्टिनजेन्ट लीडर एवं सहायक लीडर ट्रेनर अजय कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत होली लोकनृत्य ने मुख्य मंच पर ऐसी छटा बिखेरी कि पूरा जम्बूरी मैदान तालियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी जनों ने बच्चों की मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें खूब शाबाशी दी।
प्रस्तुति में झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, जीआर सक्सेरिया इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, श्रीमती कृष्णा कुमारी बालिका इंटर कॉलेज, हीरालाल इंटर कॉलेज सहित बस्ती से गए स्काउट-गाइड्स ने अद्भुत तालमेल और समर्पण का परिचय दिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा और लोकधुनों के संगम ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद बस्ती के तत्वावधान में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में बस्ती मण्डल की टीम ने 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव डॉ. कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, स्काउट मास्टर अजय वर्मा, बीपी आनंद, अमरचंद वर्मा, यूनिट लीडर समीउल्लाह, तथा ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, प्रमोद, अनूप सिंह, अबू अनस मेकरानी, आदर्श मिश्रा सहित ट्रेनिंग काउंसलर गाइड चांदनी, जया, नंदिनी, प्रियंका, गरिमा, खुशबू का महत्वपूर्ण योगदान सराहनीय रहा।
जम्बूरी में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा पांडेय इंटर कॉलेज, श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भटपुरवा, गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा, विवेकानंद इंटर कॉलेज, तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर, कुसम्हा, गोठवा, पचमोहनी, पाऊँ, उभाई, अहरा, सिरसिया सहित कई स्कूलों के स्काउट-गाइड्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
बस्ती मण्डल की इस लाजवाब प्रस्तुति ने न केवल पूरे जम्बूरी में धूम मचा दी, बल्कि जनपद का गौरव भी बढ़ाया।

No comments:
Post a Comment