बस्ती। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांई कृपा संस्थान की ओर से धर्मशाला रोड स्थित गौरीदत्त धर्मशाला में 25 से 27 दिसंबर तक संगीतमयी सांई कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांई भक्त विख्यात सांई कथा वाचक उमाशंकर जी महाराज के श्रीवचनों से कथा का रसपान करेंगे।
आयोजक संस्था के संतकुमार नंदन ने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से रात 8:00 बजे तक होगी। प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक सांई अभिषेक तथा 11:00 बजे से सर्वमनोकामना सिद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे गौरीदत्त धर्मशाला से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के तीसरे दिन रात 8:00 बजे छप्पन भोग और रात्रि 9:00 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। सांई कृपा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।

No comments:
Post a Comment