संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछित तथा न्यायालय से अनुपस्थित रहने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बखिरा थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट की अभियुक्ता कुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय ओरी, निवासी ग्राम चिरैयाडाड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्रवाई सुबह से ही छापेमारी अभियान के दौरान की गई, जिसमें लंबे समय से फरार चल रही अभियुक्ता आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति भंग के आरोप में कुल 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली खलीलाबाद, धनघटा, महुली, मेंहदावल और धर्मसिंहवा थानों की पुलिस टीमों ने बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, 12 दिसंबर को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की व्यापक चेकिंग अभियान भी चलाया गया। यातायात पुलिस एवं विभिन्न थानों के प्रभारियों ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करते हुए 228 वाहनों से कुल 2,29,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला। पुलिस ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सतर्कता और कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment