बस्ती। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की माटी कला शिल्पकार पुरस्कार योजना के अंतर्गत बस्ती मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपदों के प्रजापति समुदाय से जुड़े कलाकारों ने भाग लिया।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल.बी. सिंह ने बताया कि शासन की इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कलाकृतियों का चयन समिति द्वारा किया जाता है और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने कहा कि यह योजना कलाकारों के जीवन को समृद्ध बनाने में सहायक है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला प्रशिक्षक आलोक शुक्ल ने कलाकारों की प्रस्तुत कृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक और रंगों के प्रयोग से कुम्हारी कला को नई ऊंचाई मिल रही है।
कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 15,000 का चेक संतकबीरनगर के रमेश चन्द्र प्रजापति, द्वितीय 12,000 का बस्ती के रोहन कुमार और तृतीय 10,000 का सिद्धार्थनगर के रामजनक को प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामोद्योग अधिकारियों, शिक्षकों, कलाकारों व स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment