बस्ती। शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुक्त द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुआ।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। पटेल जी ने अपनी बुद्धिमत्ता, राजनैतिक कौशल और दृढ़ संकल्प से 565 रियासतों का भारत में विलय कराकर राष्ट्र की नींव को सुदृढ़ किया।
मण्डलायुक्त श्री सिंह ने कहा कि हमें सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता और अखण्डता के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए — यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, अपर आयुक्त न्यायिक सुरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकांत पाण्डेय, अपर आयुक्त (वित्तीय) आत्म प्रकाश वाजपेयी, उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पाण्डेय, व्यक्तिगत सहायक बजरंग बली पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, नाजिर अनुपम चौधरी, शैलेष श्रीवास्तव, अमित कुमार उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश रसाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment