संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महुली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अनुप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट, थाना महुली को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रजनीश राय के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त को उसके घर से विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 350/2025 धारा 3(1), 2(बी)(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रजनीश राय, हेड कांस्टेबल सम्स तबरेज, हेड कांस्टेबल मिथिलेश्वर चौधरी तथा कांस्टेबल बब्बल यादव शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

No comments:
Post a Comment