बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व यातायात नियमों को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
थाना कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने क्रिसेंट मॉल में महिलाओं व बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों से बचाव और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम ने कोतवाली व पुरानी बस्ती क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर महिला सुरक्षा व सरकारी सहायता नंबरों के बारे में बताया।
थाना कप्तानगंज की टीम ने ग्राम हथिनाशपुर में चौपाल लगाकर महिलाओं को साइबर अपराध और नए कानूनों की जानकारी दी। इसी तरह हरैया, सोनहा, मुण्डेरवा, गौर, महिला थाना व पुरानी बस्ती थाना की मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, बचाव, साइबर जागरूकता, कानूनों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने अधिकारों व सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है।

No comments:
Post a Comment