बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज संजय कुमार के नेतृत्व में ग्राम बिंधापार में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना लालगंज की साइबर टीम द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि फिशिंग, ओटीपी, यूपीआई, क्यूआर कोड स्कैन, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन लॉटरी स्कैम जैसी विधियों के माध्यम से ठग किस प्रकार लोगों को निशाना बनाते हैं।
इस अवसर पर लोगों को राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर क्राइम पोर्टल साइबर क्राइम डॉट जीओबी डॉट इन की जानकारी दी गई, जिससे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में त्वरित शिकायत दर्ज की जा सके। साथ ही थाना लालगंज का सीयूजी नंबर 9454403116 भी साझा किया गया।
टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर विश्वास न करें और सतर्क रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में सामूहिक प्रयास सफल हो सके।
No comments:
Post a Comment