गोरखपुर। डी०एन०ई० एंड ई०सी० रेलवे इम्प्लाइज मल्टी स्टेट प्राइमरी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, गोरखपुर द्वारा मनाए जा रहे “सहकारिता सप्ताह” (14–20 नवंबर 2025) के अंतर्गत 16 नवंबर को लोको ग्राउंड, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में रेलवे एवं बैंक कर्मचारियों तथा उनके पाल्यों के लिए विविध खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के डीएमओ डॉ. दिग्विजय सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सहकारिता सप्ताह के अवसर पर बच्चों और कर्मचारियों के लिए आयोजित खेलकूद गतिविधियाँ बैंक का सराहनीय प्रयास हैं। उन्होंने खेलों को शारीरिक एवं मानसिक विकास का सरल व प्रभावी माध्यम बताते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं में रेल और बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ उनके बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में मृगेंद्र प्रताप सिंह, परवेज आलम, बाल कृष्ण तिवारी और आशुतोष प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य श्रीवास्तव, वसीम अकरम, जितेंद्र सिंह और अवधेश चतुर्वेदी द्वितीय तथा आकाश श्रीवास्तव, शिशिर मोहन श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह और उपेंद्र नाथ राय तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में दीपिका मणि त्रिपाठी प्रथम, इंद्रजीत कौर द्वितीय और अनुराधा त्रिपाठी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में सार्थक यादव, गौरव यादव और मो. आकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में नित्या सिंह, अन्या सिंह और अकासी शीर्ष स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में नरमू के महामंत्री के. एल. गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। समापन अवसर पर बैंक के सभापति राजेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. दिग्विजय सिंह तथा के. एल. गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपसभापति अनिल कुमार सिंह, निदेशक मंडल सदस्य उमेश कुमार गुप्ता, शशांक पाण्डेय, जयनाथ, गौरव शेखर, सर्वेश सिंह, फ्रांसिस्का कुजूर, पेशेवर निदेशक चंद्र किशोर सिंह और प्रमोद कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक शिवेंद्र पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, सहायक प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, संजय शर्मा, पंकज गौड़, राहुल श्रीवास्तव, बाल कृष्ण तिवारी, इमरान खान, परवेज आलम, श्रीप्रकाश यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, रंजना सिंह, मंजू सिंह सहित बड़ी संख्या में बैंक एवं रेलवे कर्मचारी तथा उनके पाल्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment