महाप्रबंधक उदय बोरवणकर होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग के तत्त्वावधान में 17 से 20 नवम्बर, 2025 तक रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अन्तर-मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यालय सहित लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के प्रतिभाशाली कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार 17 नवम्बर को नाट्य प्रतियोगिता, 18 नवम्बर को संगीत प्रतियोगिता तथा 19 नवम्बर को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 20 नवम्बर को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर के मुख्य अतिथ्य में भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न मंडलों के विजेता कलाकार आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे।
रेलवे प्रशासन के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों की कला-प्रतिभा को मंच प्रदान करना और विभिन्न मंडलों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। चारों मंडलों के कलाकारों की भागीदारी से कार्यक्रम में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत माहौल रहेगा।

No comments:
Post a Comment