बस्ती। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में गुरुवार को पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ते अत्याचार के मामलों में पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की गई।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 18 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर रैली और प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में सृष्टि गौतम हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी, पूर्व जांच समिति को बर्खास्त कर उच्चस्तरीय जांच कराने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई।
धरना स्थल से जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन की पिटाई के मामले में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर निलंबन व स्थानांतरण की मांग की गई।
इसी क्रम में महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता भारती के साथ पुलिसिया उत्पीड़न बंद करने, दलित महिला शांति देवी के पुत्र के अपहरण व मारपीट प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई।
समर्थन में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष रितिक कुमार और उपाध्यक्ष अंकुर गौतम ने भी मांगों का समर्थन किया।

No comments:
Post a Comment