<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 12, 2025

कप्तानगंज में “जन एकता यात्रा” का भव्य आयोजन

- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभक्ति के नारों से गूंजा क्षेत्र


बस्ती। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “जन एकता यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ दुबौला चौराहा से हुआ, जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रहे।

यात्रा में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, महेश शुक्ल, दयाराम चौधरी, यात्रा संयोजक राकेश श्रीवास्तव, सुशील सिंह, उमाशंकर पटवा, अखण्ड प्रताप सिंह, विनोद चौधरी, अरविन्द सिंह सहित अनेक गणमान्यजन शामिल रहे।

देश में एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिक, छात्र, महिलाएं और समाजसेवी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जहाँ सरदार, वहाँ एकता” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

यात्रा तीन पड़ावों—विशुनपुर एसजेपी इंटर कॉलेज, हथिनाश और हरदी बाबू से होते हुए गणेश विद्या मंदिर किसान इंटर कॉलेज हरदी बाबू में संपन्न हुई, जहाँ विशाल जनसभा आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने कहा कि “सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता को सुदृढ़ किया।”
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि “अखंड भारत की नींव सरदार पटेल की देन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का कार्य कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में आनंद सिंह कलहंस, प्रत्युष सिंह, गौरव मणि त्रिपाठी, अवध शरण मिश्र, ओम प्रकाश ओझा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages