बस्ती। शासन की मंशा के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में न्याय पंचायत दुबौलिया स्तर पर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया की टीम ने कप्तान अमरेश के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कम्पोजिट विद्यालय दुबौलिया की टीम, कप्तान शिवा गौतम के नेतृत्व में द्वितीय स्थान पर रही।
जूनियर बालिका वर्ग में बंजरिया सुबी की टीम कप्तान प्रिया के नेतृत्व में प्रथम स्थान पर रही, वहीं कम्पोजिट विद्यालय दुबौलिया की टीम कप्तान कुमारी ऋचा के नेतृत्व में द्वितीय स्थान पर रही।
प्राथमिक वर्ग (बालक) में कटरिया द्वितीय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग में कम्पोजिट कन्या दुबौलिया की टीम ने बाजी मारी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, न्याय पंचायत प्रभारी शैलेंद्र सिंह, दिनेश जी शुक्ल, अजीत आनंद गौतम, पंकज शर्मा, रोशन कुमार मिश्रा, करुणाकर, प्रवीण कुमार सिंह, रतन सिंह, विजय कुमार, राजेश कुमार एवं अजय सिंह सहित अन्य शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment