संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त जयप्रकाश गोंड पुत्र रामवृक्ष गोंड निवासी सेमरा, थाना कोतवाली खलीलाबाद को 2 नवम्बर को कस्बा मगहर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़ित पक्ष द्वारा 1 नवम्बर को थाना खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के बाद मामले में धारा 137(2), 87, 64(2)(m) बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की। महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।

No comments:
Post a Comment