संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी 6 नवम्बर को तहसील सभागार धनघटा में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से आरंभ होगा।
इस दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की जाएगी और पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकती हैं। साथ ही चिन्हित ग्राम पंचायतों में महिलाओं से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता चौपाल तथा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
अधिकारी ने अपील की है कि क्षेत्र की महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त करें।

No comments:
Post a Comment