गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के कप्तानगंज से बोदरवार स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर 363/5-6 पर सीमित ऊँचाई वाले सब-वे के निर्माण हेतु गर्डर लांचिंग और डिलांचिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इस कारण गोरखपुर कैंट से 04 एवं 09 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55098 गोरखपुर कैंट–नरकटियागंज सवारी गाड़ी का संचालन रद्द कर दिया गया है। इसी क्रम में नरकटियागंज से 05 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55097 नरकटियागंज–गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी भी निरस्त रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
.jpg)
No comments:
Post a Comment