गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित 69वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) वॉलीबाल चैंपियनशिप-2025 के पांचवें दिन शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा।
26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चल रही इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के तहत 30 नवम्बर को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच देर शाम इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और दक्षिण पश्चिम रेलवे के मध्य जारी था।
पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर रेलवे ने मध्य रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 25-14, 25-21 और 25-13 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे मुकाबले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को 25-15, 27-25 और 25-16 से मात देकर अगले चरण में जगह सुरक्षित की।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में पूर्व रेलवे ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण मध्य रेलवे को 22-25, 25-19, 25-13 और 25-23 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
राष्ट्रीय स्तर की इस वॉलीबाल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी संख्या में वॉलीबाल प्रेमी व खिलाड़ी सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:
Post a Comment