संतकबीरनगर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को थाना धनघटा क्षेत्र के बिड़हरघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर और मेला प्रबंधन से वार्ता कर सहयोग की अपील की ताकि मेला सकुशल संपन्न हो सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनघटा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment