बस्ती। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रीवर रैचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री संजय कुमार निषाद ने अमहट घाट नदी में रोहू, नैन और भाकुर मछली के 2 लाख बीज छोड़े। उन्होंने कहा कि यह कदम नदियों में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने, जलीय प्रदूषण नियंत्रित करने और मछुआ समुदाय को रोजगार देने के लिए उठाया गया है।
मंत्री ने बताया कि कई मछली प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं, जिन्हें संरक्षण देकर मत्स्य संपदा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने मछुआ समुदाय को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मत्स्य विभाग के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment