बस्ती। इंटीग्रेटेड ग्रेवेंस रिड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) की अक्टूबर 2025 की रैंकिंग में बस्ती रेंज ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि रेंज स्तर पर प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के प्रति पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सतत प्रतिबद्धता का परिणाम है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र संजीत त्यागी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल एवं उनकी टीम को प्रशंसा व शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस टीम के सामूहिक प्रयास और जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशील कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

No comments:
Post a Comment