संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त दीपक उर्फ दीपचन्द्र पुत्र ध्रुवचन्द्र, निवासी रक्शा, थाना कोतवाली खलीलाबाद, को टेमा रहमत चौराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
विदित हो कि अभियुक्त पर बीते फरवरी माह में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने, गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

No comments:
Post a Comment